रोडवेज फ्लाइंग की दादागिरी, बस से उतार कर की युवक की पिटाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 04:06 PM (IST)

कैथल/ढांड(सुखविंद्र/दीपक):हरियाणा रोडवेज की बस में बिना टिकट यात्रा कर रहे युवक की रोडवेज फ्लाइंग दस्ते द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 28 जून, 2017 को बस में सफर कर रहे किसी यात्री ने बनाया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार 28 जून को करनाल रोडवेज की बस जो कैथल से करनाल की तरफ जा रही थी, में यह घटना शूगर मिल कैथल के निकट सुबह 11 बजे हुई। फ्लाइंग दस्ते ने बस रुकवाकर चैकिंग की तो एक युवक के पास टिकट नहीं मिली। इसके बाद फ्लाइंग दस्ते ने युवक को नीचे उतारकर उसकी लात-घूसों से पिटाई की। 
PunjabKesari
वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि युवक के मुंह व नाक से खून भी निकलने लगा था। सवारियों ने इसका विरोध किया तो चैकिंग स्टाफ ने युवक को भगा दिया। 
PunjabKesari
कैथल रोडवेज महाप्रबंधक रामकुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले कैथल रोडवेज चैकिंग दस्ता बताया जा रहा है। इसकी जांच करवाई जाएगी। यह वीडियो पूरा नहीं है। इसका दूसरा पहलू भी हो सकता है। जिस युवक के साथ मारपीट हुई उसका भी पता लगाएंगे। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static