रोडवेज कर्मियों का ओवर टाइम बंद, छोटे रूट की रात्रिकालीन बस सेवाएं बंद

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा रोडवेज कर्मियों का ओवर टाइम बंद होने के बाद अब प्रदेश में रोडवेज बसों का संचालन भी कम होता जा रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने छोटे रूट पर चलने वाली रात्रिकालीन बसों को बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला वीरवार को वाणिज्य अधिकारियों की मीटिंग में किया गया। इसमें परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह व विभाग के निदेशक मौजूद थे। 

उधर, हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने परिवहन विभाग के इस आदेश को जनता को परेशान करने वाला बताया है। धनखड़ ने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फरमान से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सरकार को यह कदम नहीं उठाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static