महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से खाटू श्याम धाम के लिए हरियाणा रोडवेज ने शुरू की बस, सामाजिक संगठनों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 06:33 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से खाटू श्याम धाम के लिए हरियाणा रोडवेज की बस शुरू की गई है। जिसके लिए सामाजिक संगठनों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई है।
समाजसेवी राम निवास पाटोदा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाटू श्याम के लिए एक हरियाणा रोडवेज की नई बस चलाई गई है। यह हमारे महेंद्रगढ़ क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग थी क्योंकि हमारे महेंद्रगढ़ से कोई भी तीर्थ स्थान के लिए बस सेवा पहले नहीं थी। खाटू श्याम के लिए हरियाणा सरकार की ओर से नारनौल डिपो ने आज जो हरियाणा रोडवेज की नई बस सेवा शुरू की है उसके लिए हम सरकार और हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं। हम मांग करते हैं कि हमारे महेंद्रगढ़ क्षेत्र से हरिद्वार ऋषिकेश और सालासर के लिए भी हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की जाए। क्योंकि हमारे महेंद्रगढ़ क्षेत्र से श्रद्धालु तीर्थ स्थानों के लिए बहुत ज्यादा संख्या में जाते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)