शुरू हुआ दिल्ली तक रोडवेज का पहिया घूमना, दिल्ली सरकार से परमिशन के बाद बस सेवा शुरु

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 02:35 PM (IST)

अंबाला(अमन): अन्तर्राज्य रूटों के खुलते ही अंबाला डिपो से दिल्ली तक रोडवेज का पहिया फिर से घूमना शुरू हो गया है । दिल्ली सरकार से परमिशन ना मिलने के कारण अभी तक हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली नहीं जा पा रही थी जबकि अन्य राज्यों की सुविधा पहले से शुरू हो चुकी थी लेकिन अब दिल्ली सरकार से परमिशन के बाद सभी राज्यों से दिल्ली बस सेवा फिर से शुरु हो गई है ।बस सेवा शुरू होने  से आमदनी भी लाखों तक पहुंच गई है ।वहीं इंटर स्टेट मार्गो पर बसों के दौड़ने से यात्रियों को भी राहत मिली है और यात्रियों के समय की भी बचत हो रही है ।

कोरोना की वजह से कई रूटों पर हरियाणा रोडवेज ने सर्विस बंद कर दी थी जिससे यात्रियों को दूसरे राज्य को जाने के लिए बार-बार बसें बदलनी पड़ती थी जिससे यात्रियों का समय बहुत खराब होता था अब यात्री सीधे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं जिससे उनका समय भी बचेगा और पैसे की भी बचत होगी ।अंतर राज्य रूट बंद होने की वजह से रोडवेज को रोजाना लाखो रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब इन रूटों पर बसें चलने से रोडवेज की आमदनी में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है ।  दिल्ली जाने वाले यात्री से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि दिल्ली की सेवा शुरू होने से उन्हें बहुत फायदा होगा पहले हम बॉर्डर तक जाते थे और वहां से पैदल दिल्ली की तरफ जाते थे और वहां से दिल्ली  की बस पकड़ के अपने गंतव्य स्थान पर जाना पड़ता था अब हमें अंबाला से ही सीधी बस दिल्ली की मिल रही है जिससे वक्त की बचत होगी साथ में किराया भी कम लगेगा।

 इंटर स्टेट बस सेवा शुरू होने से जहाँ यात्रियों को लाभ होगा वही रोडवेज की इनकम बढ़ रही है । इस बारे में बताते हुए अंबाला बस अड्डा इंचार्ज ने बताया कि आज से दिल्ली में भी हरियाणा रोडवेज की लॉन्ग रूट पर बसे जाएंगी जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा और वक्त के साथ उनका किराया भी कम लगेगा और इससे हरियाणा रोडवेज की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static