रोडवेज कर्मियों ने फूंका पीएसटीसी का पुतला, जताया रोष

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 02:34 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्दर): अर्जित अवकाश में की गई कटौती के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने आज का दिन विश्वास घात दिवस के रूप में मनाया और प्रदेश पर के साथ रेवाड़ी में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रोडवेज के पीएसटीसी का पुतला फूंका तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

साझा मोर्चा के आह्वान पर रेवाड़ी के बस अड्डा परिसर में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा किए गए इस रोष प्रदर्शन के दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने गत 23 जून को हुई वार्ता में मानी गई मांगों को भी लागू करने की मांग की गई। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि 23 जून को परिवहन मंत्री के साथ हुई बातचीत में सहमति के मुताबिक मानी गई मांगों को लागू न करके सरकार ने विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लागू करने की बजाए लगातार सार्वजनिक महकमों को बंद करने पर तुली हुई हैं और कर्मचारियों की मांगों के प्रति बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है।

वहीं 265 रुट परमिट निजी हाथों में देकर हरियाणा रोडवेज को सिकोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसका रोड़वेज कर्मचारी डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने की नीति बनवाने, पुरानी पेंशन बहाली, कौशल रोजगार निगम की समाप्ति, खाली पदों पर नियम से पकी भर्ती, लिपिको, परिचारकों व चालकों का वेतनमान बढ़ाने व सभी वर्गों की वेतन विसंगतियां ठीक करने, निजीकरण को बंद कर 10000 सरकारी बसे शामिल करने, रोडवेज को बचाने के लिए कर्मचारियों को लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static