Robbery: सरिए काटकर कमरे में घुसे चोर, उड़ा ले गए 1.30 लाख कैश और सोने के गहने
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 12:29 PM (IST)

रेवाड़ी: शहर में चोरों के हौंसले बुलंद है। ताजा मामला सामने आया है मॉडल टाउन से जहां चोर खिड़की पर लगे लोहे के सरिए काटकर कमरे में घुसे और 1 लाख 30 हजार रुपए कैश के अलावा सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए । पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के बावल रोड स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल के पास गली नंबर-9 में रहने वाले मुकेश कुमार हिटाची कंपनी में कैंटीन चलाते है। सोमवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव करनावास स्थित ससुराल में गए हुए थे। घर के बाहर ताला लगा हुआ था। ससुराल से वापस लौटे तो बाहर लगा ताला टूटा मिला।
अंदर घर में पहुंचे तो एक कमरे की खिड़की पर लगे लोहे के सरिए टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो बेड पर सारा सामान बिखरा मिला और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। मुकेश ने जांच की तो अलमारी में रखे 1 लाख 30 हजार रुपए कैश, 2 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी टॉप्स, बच्चों के कानों की बाली के अलावा ठाकुर जी को पहनाई गई सोने की बालिया नहीं मिली। चोरी की वारदात की सूचना मुकेश ने तुरंत पुलिस को दी। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा