राबर्ट वाड्रा से ईडी की पुछताछ पर ओपी धनखड़ ने ली चुटकी

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 12:36 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है जिसके चलते गठबंधनों व महागठबंधनो का सिलसिला शुरू हो गया है। गठबंधनो की चर्चाओ पर सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड ने कहा कि बीजेपी को किसी गठबंधन से फर्क नहीं पड़ता। वहीं कृषि मंत्री ने जींद चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उप चुनाव में भी बडे-बडे दिगगजो के गठबंधन हुए थे, लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब देते हुए सभी गठबंधनो को तोड़ दिखाया।

इस दौरान मंत्री ने राबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा की जा रही पुछताछ पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले किए है तो भुगतान तो करना पड़ेगा। लेकिन अभी तो जांच चल नहीं है अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो उसकी सजा भी मिलेगी।

पूर्व सीएम हुड्डा की मानेसर भूमि घोटाले को लेकर हुई पेशी पर धनखड़ ने कहा कि पहले तो हुड्डा साहब छाती ठोक कर बोलते थे जांच करा लो, लेकिन अब न्यायलय से क्यों डर रहे हैं। वहीं मंत्री जी ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि हुड्डा साहब अगर सही तो बहादुरी से अपना पक्ष रखें  न्यायलय किसी के साथ अन्याय नहीं करता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static