''मैं गोदारा गैंग से बोल रहा हूं, 2 करोड़ तैयार रखो'', पूर्व विधायक के बेटे से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 08:10 AM (IST)

झज्जर : रोहित गोदारा गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब हरियाणा के बादली के पूर्व विधायक के बेटे और ऑस्कर अस्पताल के निदेशक को रोहित गैंग की तरफ से व्हाट्सअप मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर डीएसपी ने मौके का मुआयना किया और सुरक्षा प्रदान कर जांच शुरु कर दी है। 

व्हाट्सएप पर मिली धमकी

बताया जा रहा है कि बादली क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेश शर्मा के बेटे हर्ष को शुक्रवार देर रात व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज मिला, जिसमें कहा गया "मैं गोदारा गैंग से बोल रहा हूं, अगर अस्पताल चलाना है तो दो करोड़ रुपये तैयार रखो।" कुछ देर बाद लगभग करीब सवा नौ बजे  व्हाट्सअप पर दोबारा मैसेज आया, जिसमें 2 करोड़ रुपये तैयार रखने की बात कही गई। हर्ष शर्मा ने इसकी सूचना डायल-112 पर दी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static