Rohtak: ''कांग्रेस को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है, अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं'', डिप्टी स्पीकर मिढ़ा हुड्डा पर कटाक्ष

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 09:49 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक पहुंचे डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढा ने कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को गुमराह करना है। जब से भाजपा की सरकार बनी है लगातार जनहित के कार्य कर रही है। 

डॉ. मंगल सेन की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढा ने कहा कि डॉक्टर मंगल सेन समाजसेवी इंसान थे वह हमेशा गरीब लोगों की सेवा करते थे। हरियाणा में भाजपा पार्टी के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है उसी का नतीजा हैं कि आज हरियाणा में भाजपा पार्टी ने तीसरी बार सरकार बनाई है । हरियाणा के लोग डॉक्टर मंगल सेन को नही भूल पाई है आज भी लोग उन्हें याद करते हैं । 

PunjabKesari

वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है, उनके पास आज कोई मुद्दा नहीं है। सरकार को एक महीना से ऊपर का समय हो गया है। जब से सरकार बनी है तब से जनहित के फैसले लिए जा रहे हैं विपक्ष बेवजह राग अलाप रहा है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के 1 महीने का कार्यकाल होने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था वह सरकार के कार्यो से ना खुश हैं साथ ही उन्होंने कहा था कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं  । 

हरियाणा में बढ़ते नशे को लेकर बोलते हुए डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढा ने कहा कि नशे को लेकर सरकार व सामाजिक संस्थाएं बहुत सारी मुहिम चलाये हुए हैं लेकिन आम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static