Rohtak Crime: पुलिस ने 66 मामलों का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 06:44 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट शाखा को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सरकारी स्कूलों से इन्वर्टर में बैटरी चोरी करने और वाहन चुराने के मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में 66 मामलों का भी पर्दाफाश किया है।

नाकाबंदी कर पकड़े आरोपी 

इस मामले को लेकर रोहतक पुलिस के एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट शाखा ने नाकाबंदी कर रखी थी और उसे दौरान एक कार को रोका, जिसमें कुछ बैटरी की मैटल प्लेट मिली। पूछताछ में कार में बैठे पांच युवक सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए। वहीं, पुलिस स्कूलों से इन्वर्टर और बैटरी चोरी मामले की जांच कर रही थी, जब इन युवकों से पूछताछ की गई तो बड़े खुलासा निकलकर सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग वाहन चोरी करने के लिए इलीगल पार्किंग को निशाना बनाते थे और सरकारी स्कूलों से इन्वर्टर और बैटरी चुराने के लिए भी ऐसे स्कूलों की रेकी की जाती थी जो गांव से कुछ दूर हो। 

रोहतक जिले में 36 केसः एएसपी
  
एएसपी ने कहा कि युवकों ने वाहन चोरी व सरकारी स्कूलों से इन्वर्टर में बैटरी चुराने की 66 वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें से 36 केस रोहतक जिले के हैं और इन 36 केसों में से 7 स्कूटी चोरी के भी हैं। इसके अलावा सोनीपत, पानीपत, चरखी दादरी, झज्जर और जींद जिले में भी इन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और लगभग पिछले चार-पांच साल से यह चोरी की वारदातों में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि चोरी का सामान यह कहां पर बेचते थे इसकी भी जांच की जा रही है और जल्द ही उन तक भी पुलिस पहुंचकर कार्रवाई करेगी। फिलहाल इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि इनसे सामान की रिकवरी की जा सके।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static