झज्जर में डॉक्टर और वकील से करोड़ों की रंगदारी, ‘भाऊ’ नाम से मिली धमकी; 5 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 03:26 PM (IST)

डेस्कः झज्जर जिले के छपार गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये और एक वकील से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। इस गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है। 

फोन पर दी गई धमकी, 'भाऊ' के नाम से दी पहचान

जानकारी के अनुसार, 27 जून को दोनों पीड़ितों को अलग-अलग फोन कॉल्स के जरिए रंगदारी की मांग की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। कॉल करने वाले ने खुद को "भाऊ" के नाम से पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और संदेह के आधार पर पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान अक्षय, विशाल, राकेश, साहिल और मोहित के रूप में हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिरफ्तार आरोपियों का किसी संगठित आपराधिक गिरोह से संबंध है या नहीं। पुलिस इस दिशा में भी गहराई से जांच कर रही है, लेकिन अभी जांच के मद्देनजर ज्यादा जानकारी साझा करने से बच रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी और पारदर्शी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों से रंगदारी मांगने के कारणों, उनके नेटवर्क और संभावित साजिश के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिमांड के दौरान मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static