Rohtak: प्रवासी मजदूर ने ये क्या किया? रात को घर से लापत हो गया... फिर इस हाल में मिला
punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 04:20 PM (IST)
झज्जर: जिले के गांव सुबाना में एक प्रवासी मजदूर ने मानसिक परेशानी से तंग आकर खेत में पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान बिहार के अररिया जिले के लुकरमा गांव निवासी 28 वर्षीय वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के भाई शंकर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका भाई वीरेंद्र 24 अक्तूबर की रात को घर से लापता हो गया था। इसके बाद 25 अक्तूबर की दोपहर को ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि वीरेंद्र ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वीरेंद्र कई दिनों से काम नहीं मिलने के कारण परेशान था।
जांच अधिकारी भरपूर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गांव सुबाना से सूचना मिली थी कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। वहां पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखावाया। शनिवार को मृतक के भाई के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।