दिल्ली ब्लास्ट के बाद रोहतक में अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर हर यात्री की हो रही चेकिंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:28 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : दिल्ली ब्लास्ट मामले के बाद हरियाणा के रोहतक जिले में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। रोहतक रेलवे स्टेशन पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (रेलवे पुलिस) की संयुक्त टीम ने देर रात से लेकर सुबह तक स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सयुंक्त चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रोहतक से दिल्ली और रोहतक से जम्मू जाने वाली सभी प्रमुख यात्री गाड़ियों की विशेष जांच की गई।
RPF थाना प्रभारी रूप चंद मीणा ने बताया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। इसी के तहत रोहतक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लगेज, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म और पार्किंग एरिया में गहन चैकिंग की जा गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी रूप चंद मीणा ने यात्रियों से अपील की कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी RPF या GRP थाना पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सतर्क नागरिक ही सुरक्षा तंत्र की सबसे मजबूत कड़ी होते हैं। स्टेशन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)