रोहतक के खेल अधिकारी सस्पेंड, बास्केटबॉल पोल गिरने से हुई थी खिलाड़ी की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:59 PM (IST)

रोहतक : रोहतक में जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह को उस दर्दनाक हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नेशनल खिलाड़ी के ऊपर बास्केटबॉल पोल गिरने से हुई मौत पर की गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए खेल विभाग ने लाखनमाजरा स्थित बास्केटबॉल नर्सरी को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 

इसके साथ ही खेल उपकरणों की स्थिति, रखरखाव और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जिसमें बास्केटबॉल कोच और राजीव गांधी स्टेडियम के इंचार्ज को शामिल किया गया है।

इस हादसे के बाद खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने 28 नवंबर को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में उच्च स्तरीय बैठक बुलाने के आदेश दिए हैं। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्यभर के जिला खेल अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार को हुआ था हादसा

दरअसल इस मंगलवार को इस दर्दनाक हादसे में लाखनमाजरा के 16 वर्षीय हार्दिक की मौत हो गई थी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला हार्दिक 25 नवंबर की सुबह नियमित अभ्यास के लिए गांव की बास्केटबॉल नर्सरी पहुंचा था। 

एक्सरसाइज के दौरान वह दौड़ते हुए पोल पर पकड़ बनाकर उठा ही था कि करीब 750 किलो वजनी पोल अचानक उसकी छाती पर गिर पड़ा। जोरदार आवाज सुनकर पास में मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत पोल हटाया और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static