घरों की छत पर लगवाएं ये सोलर सिस्टम, फिर खुद कमा सकते हैं पैसे

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एच.ई.आर.सी.) ने ‘नेट मीटरिंग विनियम-2019’ को अधिसूचित किया है, जिसमें हरियाणा में उपभोक्ताओं को अपने घर में सोलर रूफटॉप स्थापित करने की अनुमति है। यह विनियम वित्त वर्ष 2021-22 तक लागू रहेंगे। एच.ई.आर.सी. के चेयरमैन डी.एस. ढेसी ने बताया कि इस तरह की नेट-मीटरिंग व्यवस्था से उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में कमी आएगी।

उपभोक्ता सौर ऊर्जा का उपयोग जहां स्वयं के लिए कर सकेंगे, वहीं बची हुई सौर ऊर्जा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी उपभोक्ता द्वारा अपने घर में स्थापित किए जाने वाले रूफटॉप सोलर सिस्टम की अधिकतम रेटेड क्षमता लो-टैंशन-कनैक्शन के मामले में कनैक्टेड लोड से अधिक नहीं होगी। इसके अलावा अनुबंध की मांग हाई-टैंशन कनैक्शन के मामले में दो मैगावॉट से अधिक नहीं होगी। 

ढेसी ने इस बात पर जोर दिया कि नए विनियम तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने हेतु सरकारी संस्थानों/ भवनों की छतों को स्वतंत्र बिजली उत्पादकों/ नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनियों को पट्टे पर भी दिया जा सकता है। इन नियमों के तहत ये सरकारी संस्थान खुद या थर्ड पार्टी के माध्यम से अपने भवनों की छत पर खुद के लिए भी रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। एच.ई.आर.सी. के अध्यक्ष ने कहा कि जहां से सौर ऊर्जा प्रणाली द्वारा बिजली उत्पन्न की जाती है और मुख्य पैनल तक पहुंचाई जाती है उस प्वाइंट पर नेट मीटरिंग सिस्टम के अभिन्न अंग के रूप में सोलर-मीटर स्थापित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पात्र उपभोक्ता की लागत पर सी.ई.ए. विनियमों के अनुसार नेट-मीटरिंग उपकरण (द्वि-दिशात्मक मीटर) और सोलर-मीटर (यूनिडायरैक्शनल) वितरण लाइसैंसधारी द्वारा स्थापित किए जाएंगे व उनका रखरखाव किया जाएगा। 

ढेसी ने बताया कि पात्र उपभोक्ता ऑनलाइन वितरण लाइसैंसधारी वैबसाइट या हरेडा वैबसाइट या निर्धारित प्रपत्र पर संबंधित सब-डिवीजन में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ एक हजार रुपए शुल्क भी अदा करना होगा। यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि पहले के नेट-मीटरिंग विनियमों-2014 के तहत एकल पात्र उपभोक्ता के लिए अधिकतम स्थापित क्षमता एक मैगावॉट से अधिक नहीं होगी, जिसको अब नए विनियमों में 2 मैगावाट तक संशोधित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static