दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले ध्यान दें, 7 दिसंबर को लंबे जाम का करना पड़ सकता है सामना

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 02:51 PM (IST)

फरीदाबाद: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। आगामी 7 दिसंबर को एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। निर्माण कार्य के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोगों को 5 दिसंबर को एक्सप्रेस-वे से सफर न करने की सलाह दी गई है।

 

रूट डायवर्ट करने की योजना बना रही पुलिस

 

यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल गांव के पास दिल्ली-आगरा हाईवे को पार करेगा। यहां पर गार्डर लगाकर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह कार्य सात दिसंबर को किया जाएगा। इस वजह से 7 तारीख को ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं इस रूट पर आने वाले ट्रैफिक को 15-15 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। इस वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।

 

दिल्ली से पलवल की तरफ जाने वालों को इस तरह किया जाएगा डायवर्ट

 

बता दें कि एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा और पूरा दिन चलेगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सात दिसंबर को दिल्ली से पलवल की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कैल मोड़ से बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। यहां से ट्रैफिक को आगे साहूपुरा चौक पहुंचने के बाद सुनपेड़ गांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां से ट्रैफिक डीग और प्याला होते हुए वापस दिल्ली-आगरा हाईवे पर पहुंच जाएगा। वहीं, सीकरी की तरफ से पलवल की ओर जाने वाले वाहन सामान्‍य दिनों की तरह चलेंगे। पलवल से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। इधर से आने वाले ट्रैफिक को दूधौला मोड से डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि यह रूट अभी फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस इस रूट को अंतिम रूप देने में जुटी है और जल्द ही जनता के लिए फाइनल रूट की जानकारी साझा की जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static