Sonipat: G-20 शिखर सम्मेलन के चलते रूट डायवर्ट, दिल्ली में भारी वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 12:30 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : दिल्ली में 8 सितंबर से शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को पुलिस सतर्क है। पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 से दिल्ली जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। पुलिस के अनुसार 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों, मध्यम व हलके मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। दूध, सब्जियां, फल व चिकित्सा आपूर्ति के वाहनों को अनुमति पत्र के साथ प्रवेश मिलेगा।

PunjabKesari

भारी व अन्य मालवाहक वाहन नहीं जाएंगे दिल्ली  

पुलिस ने सुरक्षा को चौकस करते हुए रूट डायवर्ट कर दिए हैं। 7 सितंबर को आधी रात से भारी व अन्य मालवाहक वाहन दिल्ली में नहीं जाएंगे। वाहनों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए नाके लगाए जाएंगे। पुलिस की तरफ से एनएच-44 पर टी प्वाइंट जाटी कलां, खरखौदा के पिपली में केएमपी फ्लाईओवर के नीचे, सैदपुर पुलिस चौकी के सामने, गांव नाहरी लामपुर बॉर्डर, सफियाबाद बार्डर से नरेला रोड, नाहरा नाहरी हलालपुर रोड डबल नहर पर नाके लगाए गए हैं। 

पुलिस एनएच-44 पर केजीपी, केएमपी जीरो प्वाइंट से बीसवां मिल की तरफ व कुंडली की तरफ वाहनों को भेजेगी। इसके साथ ही एनएच-344बी से राई के पास से वाहन मेरठ व रोहतक की तरफ जा सकेंगे। सोनीपत से दिल्ली सीमा में प्रवेश के लिए बॉर्डर को बंद किया जाएगा। पुलिस बाहरी और पश्चिमी दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को बीसवां मील से निकाला जाएगा। यहां से बवाना, कंझावला, नजफगढ़ और द्वारका के वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने नया रूट प्लान सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। पुलिस ने दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को केजीपी और केएमपी के रास्ते निकालेगी। अगर किसी वाहन को दिल्ली जाना है तो उसे गन्नौर स्थित अंतरराष्टीय फल एवं सब्जी मंडी तथा राई स्थित एजुकेशन सिटी में खड़ा किया जाएगा। गन्नौर मंडी में छह हजार व राजीव गांधी एजुकेश सिटी में दो हजार वाहनों के खड़ा किया जा सकता है।

PunjabKesari

सुरक्षा को लेकर उठाए पुख्ता कदम 

वहीं पुलिस ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली पुलिस के सहयोग के लिए भारी वाहनों को गन्नौर व राई में ही रोक लिया जाएगा। जरूरी सामान से भरे वाहनों को अनुमति के बाद सिंघु बॉर्डर की तरफ भेजा जाएगा। सुरक्षा को लेकर भी सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है और ट्रेनों की भी समय-समय पर चेकिंग की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static