नूंह में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 48 लाख 40 रुपये गायब, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 09:46 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया): नूंह जिले में बीते माह हुई हिंसा के बाद से पुलिस कानून व्यवस्था पटरी पर लाने में जुटी हुई है। जिले चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। इसके बावजदू भी भारी मात्रा में नूंह उपमंडल से कैस गायब होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नूंह उपमंडल के अंतर्गत इंडरी खंड में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा से 48 लाख 40 हजार रुपए की नकदी गायब हो गई है।

बैंक कर्मचारियों के मुताबिक रोजाना की तरह ही वह मंगलवार शाम को बैंक बंद करके गए थे। लेकिन जब सुबह शाखा में पहुंचे तो उन्हें लॉकर खुला मिला। हलांकि कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबकि प्रथम दृष्टया मामला चोरी का लग रहा है। बैंक कर्मचारियों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

बैंक कर्मचारी ने बताया कि जब वह बुधवार को सुबह शाखा में पहुंचा तो लॉकर खुला मिला। जब लॉकर चेक किया तो बैंक कर्मियों के होश उड़ गए। बैंक से पूरे 48 लाख 40 हजार रुपये गायब थे। आनन-फानन में बैंक कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।  इसके बाद पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static