बिजली विभाग की लापरवाही, दिव्यांग को भेजा 84 हजार रुपए बिल

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 02:56 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। बिजली विभाग ने गोहाना में रहने वाले विनोद के घर दो महीने का बिजली बिल 84 हजार पांच सौ 28 रुपए भेज दिया। इतने ज्यादा बिल को देखकर विनोद मानसिक रुप से परेशान है। उसके घर कमाने वाला भी कोई नहीं है।  
PunjabKesari
विनोद ने बताया कि वह गोहाना के वार्ड 11 में रहता है। उसके मकान में एक ट्यूब, एक पंखा अौर टीवी है। वह पैरों से विकलांग है अौर घर में अकेला रहता है। वह बाजार में एक दुकान के बाहर फड़ी लगाकर अपना गुजारा चला रहा है। उसने बताया कि इस बार बिजली विभाग ने उसके घर 11086 यूनिट का बिल 84 हजार पांच सौ 28 रुपए भेजा है जो 10 नवंबर तक भरने की लास्ट तारीख है। यदि बिल समय पर नहीं भरा तो इसमें जुर्माना लगकर 87 हजार 14 रुपए भरना पड़ेगा। इससे पहले उसका बिल 11 सौ के आस-पास अौर उससे पहले 5-6 सौ के करीब आता रहा है। 
PunjabKesari
दुकानदार कृष्ण का कहना है कि इतना ज्यादा बिल आने से विनोद परेशान है, वह अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा है। उन्होंने बिजली विभाग को मीडिया के माध्यम से विनोद के इतने ज्यादा बिजली के बिल को ठीक कर दोबारा भेजने की बात कही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static