RSS प्रचारक सुशील गर्ग का निधन, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सीएम (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 12:34 PM (IST)

गुरुग्राम( मोहित कुमार): आरएसएस सुशील गर्ग का लंबी बीमारी के चलते 13 जनवरी को निधन हो गया। उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर गुरुग्राम पहुंचे और निधन को बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से संघ को और उनको गहरा आघात पहुंचा है। वहीं सीएम ने बताया कि उन्होंनेसुशील गर्ग के साथ काफी समय काम किया जो उन्हें अब भी याद है। मनोहर लाल ने कहा कि वह नी स्वार्थ भगवान से प्रार्थना करते है कि इस दुखद घड़ी में भगवान उनके परिवार को दुख से उभरने की शक्ति दें। बता दें कि सुशील गर्ग गुरूग्राम के सेक्टर 15 में अपने परिवार के साथ रहते थे।

PunjabKesari, RSS, Sushil Garg, dies, CM Manohar, console, family

खट्टर ने बताया कि उनकी लंबी बीमारी के चलते वह सुशील गर्ग से मिलने पहले भी कई दफा गुरुग्राम आए और उनका हाल-चाल जाना था। उन्होंने बताया कि सुशील गर्ग आरएसएस के प्रचारक थे और दोनों ने आरएसएस में लंबे समय तक साथ काम किया और पिछले 4 सालों से बीमार थे। इसी बीमारी के चलते 13 जनवरी को उनका निधन हो गया था।

PunjabKesari, RSS, Sushil Garg, dies, CM Manohar, console, family


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static