सत्ताधारी पार्टी नहीं चलने दे रही सदन, आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषण पत्र तय: दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 03:42 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : जैसे- जैसे आगामी लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो विपक्षी पार्टी के नेता हरियाणा और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं। आज सोनीपत पहुंचे राज्यसभा सांसद व कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ताधारी पार्टी सदन को नहीं चलने दे रही, जिससे जनता के करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। 


हरियाणा सरकार ने पिछले 9 साल में नहीं करवाए कोई भी विकास कार्य 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 9 साल में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए। इसका जीता जाता उदाहरण मेट्रो का विस्तार है, क्योंकि उन्होंने अभी तक मेट्रो का कोई भी विस्तार हरियाणा में नहीं किया है। केवल दावे किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हमसे बहुत पीछे थी और उन्होंने रैपिड मेट्रो की शुरुआत मेरठ तक कर दी है। हमारी सरकार में तीन रैपिड मेट्रो प्रस्तावित थी, लेकिन उनका डीपीआर अभी तक नहीं हुआ है। 

वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुश्ती के पहलवानों के धरने पर बोलते हुए कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि देश की आन बान शान बढ़ाने वाले पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे है। वह अपनी इज्जत बचाने के लिए धरने पर बैठे थे जब उन्होंने देश के गौरव को बढ़ाया तो पूरा देश जश्न में डूब जाता है लेकिन जब धरने पर बैठे तो उन्हें एक प्रदेश और एक विशेष जाति का बताते हुए उन पर बड़े आरोप लगाए गए। 


आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र तय

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की भी शुरुआत देश में कर चुकी है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर चुके हैं। हमारा मुख्य मकसद सरकार की खराब नीतियों को जनता तक पहुंचाना है और आगामी चुनाव के लिए हमारा घोषणा पत्र भी तय हो चुका है जिसमें हम बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए करेंगे और 2 लाख रोजगार देंगे, जिसको हम दोबारा से शुरू करेंगे और गरीब परिवारों को हम 100 गज का प्लॉट भी देंगे और उसमें दो कमरे भी बनवा कर दिए जाएंगे।  


बलबीर सिंह पहल ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का किया ऐलान 


जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज फिर सोनीपत से जननायक जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा। जननायक जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह पहल ने अपने समर्थकों के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और 26 मार्च को चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static