ट्राइडेंट हिल्स पिंजौर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, सीएम मनोहर ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 05:03 PM (IST)

पंचकूला(चंद्र शेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई की जयंती के अवसर पर ट्राइडेंट हिल्स, पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी को तिरंगा दिखा रवाना किया। इसके उपरांत भारी संख्या में उपस्थित बच्चों और युवाओं को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। सीएम खट्टर ने लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन देशभर में किया जाता है, जिसमें लाखों- करोडों की संख्या में बच्चे, महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं ओैर देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हैं।
उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि पिछले कई वर्षों से उन्हें हर वर्ष किसी न किसी स्थान पर इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है। संभवत यह पहला अवसर है जब शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला की इन वादियों में हर्षोल्लास के वातावरण में मनोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे नवीन भारत के निर्माता थे और देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया, उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया।
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के समय देश छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था और उन्होंने निर्विवाद तरीके से सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर संविधान के अंतर्गत कायम व्यवस्था में लाकर देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी मात्र एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह देश के हर नागरिक में एकता व अखंडता की भावना से ओतप्रोत करती है और देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि आज कई विदेशी ताकतें भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, परंतु हमने संकल्प लिया है कि अपने देश पर किसी को भी नजर उठा कर देखने नहीं देंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलवाई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के उद्घोष के बीच बच्चों और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने जोश और जुनून के साथ दौड़ लगाई और लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अमरावती विद्यालय पहुंचे, जहां देशभक्ति के गीतों से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)