देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वालों का सम्मान होना चाहिए: कमलेश ढांडा

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 10:38 AM (IST)

जींद(अनिल): जींद में 74 वां स्वन्त्रता दिवस समारोह  धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार  की महिला एंव बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली तथा घ्वजारोहण किया । उन्होंने स्वतन्त्रता समारोह मेें देश के शहीदों को नमन किया जिनकी बदौलत देश को आजादी मिली। 

इस दौरान उन्होंने कहा   हरियाणा के लोगो ने आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ कर भाग लिया और आजादी के बाद देश की सीमाओं पर जब भी संकट के बादल मंडराए हरियाणा के वीर सपूतों ने देश की अखडंता को अक्षुण बनाए रखने के लिए तन-मन-धन न्यौछावर कर दिया। उन्होने  कहा कि आज हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि राष्टृपिता महात्मा गांधी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सरदार पटेल,के सपनों को हम कैसे साकार कर सकते हैं राष्टृ ऋणी है उन स्वन्त्रता सेनानियों तथा शहीदों का जिन्होने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static