बसों में जेब काटने की वारदातों को अन्जाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 21 मामले सुलझे
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 08:16 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): बसों अधिक भीड़ होने का फायदा उठाकर जेब तराशी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग थानों में जेब काटने के 21 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ पर्स व नकदी भी बरामद की है।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
गत रविवार को नाहरपुर पुलिस चौकी में एक युवक ने राजीव चौक से नारनौल जाने के लिए बस में चढ़ा था। बस में चढ़ते ही एक युवक ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की तो इस वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को उसके साथी सहित को कुछ ही घंटे बाद बख्तावर चौक से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान अजय व शंकर उर्फ समर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि जिन बसों में उन्हें ज्यादा भीड़ दिखाई देती उसी बस में चढ़कर सवारियों से एक जेब काटता और जरूरत पड़ने पर दूसरा बस में ही इसके बचाव के लिए लोगों को अपनी बातों में उलझा लेता था। अपने साथी को वहां से भगाने में सहायता करता है। जेब काटने के सम्बन्ध में इनके खिलाफ दिल्ली में 21 केस दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर सीएम अशोक गहलोत, चुनाव पूर्व कांग्रेस नेताओं से मुलाकात

सुपौल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाईः 5 तस्करों सहित 59 शराबियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में कोविड-19 के 1,227 नए मामले आए, 8 और मरीजों की मौत

बदलता भारत! पहली बार लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कर्मी, रेहड़ी पटरी वाले शामिल