रास्ता पूछने के बहाने किसान दंपत्ति को साधू ने किया सम्मोहित, फिर गहने लेकर हुआ फरार

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:09 PM (IST)

रोहतक(दीपक): साधु के रूप में राहगीरों को लूटने वाला गैंग सक्रीय हो रहा है। ताजा मामला सामने आया है रोहतक से जहां रास्ता पूछने के बहाने एक किसान दम्पति को लूटने का मामला सामने आया है। कुछ साधुओ ने रास्ता पूछने के बहाने किसान दंपत्ति को संमोहित किया और उनके गहने लूट ले गए,पीड़ित दंपति किसी तरह घर आए और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इससे पहले भी इसी तरह एक कार सवार युवक से भी एक साधु ने सम्मोहित बीस हजार रुपए लूट लिए।

बता दें कि ये ठग साधु के वेश में रहकर हिसार जाने का रास्ता पूछते है और सामने वाले से एक रुपया मांगते है। इसी बहाने सम्मोहित कर लूट लेते है। पीड़ित कश्मीर के अनुसार सुबह के समय अपनी पत्नी के साथ खेत में जा रहा था। रोहतक-हिसार हाईवे पर पहुंचते ही एक गाड़ी दिल्ली की तरफ से आई। जो उनके पास आकर रुक गई। गाड़ी में एक बाबा बैठा हुआ था, जिसने हिसार जाने के लिए रास्ता पूछा। रास्ता बताने के बाद बाबा ने कश्मीर से एक रुपया मांगा, जिस पर कश्मीर ने उसे 10 रुपये दे दिए। तभी बाबा ने दंपती के हाथों पर पानी रखा,जिसके बाद किसान दम्पति सम्मोहित हो गए। इसके बाद बाबा के कहने पर कश्मीर की पत्नी अनिता ने सोने की बाली एक ताबीज निकालकर उसे दे दिया। बाबा ने कुछ राख दी और कहा कि यह चुन्नी में बांध लो। फिर वहां से बाबा चला गया।

कुछ देर बाद जब खोलकर देखा तो चुन्नी में कुछ नहीं मिला। इसके बाद दंपती को ठगी का अहसास हुआ ओर बहुअकबरपुर थाने में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित दम्पति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक साधु के रूप में ठग ने उनसे लूट की है,पुलिस ने किसान दम्पति प की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी आउटर बायपास पर एक बाबा ने कार सवार को सम्मोहित कर उसके रुपये ले लिए थे। यह ठगने का नया रूप है इसलिए इससे बचें और सावधान रहें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static