हरिद्वार जा रहे साधु दुर्घटना के हुए शिकार, उत्तर प्रदेश के अस्पताल में नहीं मिला इलाज, एक की हालत नाजुक

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 06:48 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले के गांव डाहर स्थित बाबा मंगलदास के डेरे से एक बाबा को श्रद्धांजलि देने के लिए हरिद्वार जा रहे 3 साधु व 3 सेवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा देर रात उत्तर प्रदेश के शामली जिला में हुआ है। यही नहीं शामली के सिविल अस्पताल में इलाज न मिलने के चलते घायलों को पानीपत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां सभी उपचारधीन है। घायलों के अनुसार उनकी इको वैन गाड़ी को सामने से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मारी थी। इलाज के दौरान एक साधु की हालत नाजुक बनी हुई है। 

 

जानकारी देते हुए साधु कपिल मुनि ने बताया कि वह गांव दहाड़ स्थित बाबा मंगल दास डेरे में रहते हैं। हरिद्वार में एक साधु ब्रह्मलीन हो गए थे, जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डेरे से साधु  रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे इको वैन गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। गाड़ी सेवक मोनू की थी, जिसे वह खुद ड्राइव कर रहा था। अलसुबह  उत्तर प्रदेश के शामली जिला के पास बलवा चौक पर सामने से आ रहे अमरूद से लदे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर एंबुलेंस ने घायलों को शामली के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से इलाज न मिलने के चलते घायलों को पानीपत लाया गया है। 

 

साधु कपिल मुनि ने बताया कि सुबह करीब 7 उसके फोन पर एक घायल साधु की कॉल आई, जिसने हादसे की जानकारी दी। साथ ही कहा कि शामली के सरकारी अस्पताल में उन्हें न ही कोई इंजेक्शन लगाया गया है और न किसी प्रकार का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर कपिल मुनि पानीपत से शामली पहुंचे। सभी घायलों को गाड़ी में बैठाकर  पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां सभी घायल उपचाराधीन हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static