नीट परीक्षा में चमका साहिल, परिवार में खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 09:48 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण): जब हौसला कर लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। यह पंक्तियां चरितार्थ की हैं झज्जर के साहिल ने, साहिल ने नीट 2020 की परीक्षा के घोषित परीणाम में 176वां रैंक हासिल किया है। परिणाम घोषित होने के बाद आए रैंक से जहां साहिल काफी खुश है, वहीं उसने इसका श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है।

साहिल का कहना है कि परिवार के सहयोग से ही वह इस रैंक को पाने में सफल हुआ है। उसका यह भी कहना था कि यदि परिवार का सहयोग उसे नहीं मिलता तो अकेले मेहनत के बलबूते पर वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर सकता था। एससी कैटेगिरी में 176वां रैंक आने के बाद से ही साहिल के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवार का सपना है कि साहिल अच्छा डॉक्टर बने और निस्वार्थ भाव से पीड़ितों का इलाज करे। साहिल ने बताया मेरे माता पिता और चाचा चाची मेरी पढ़ाई की ओर पूरा ध्यान रखते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static