पंजाबी गाने ''बिल्लोरी अख'' में सपना का धमाल, ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर(Video)
punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 12:26 PM (IST)

रोहतक: हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना चौधरी आजकल अपने नए पंजाबी गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। बॉलीबुड के साथ-साथ वह पंजाबी गानों में भी अपना जलवा बिखेर रही है। दरअसल, सपना का एक नया पंजाबी गाना रिलीज हुआ हैै। गाने का नाम है "बिलोरी अख़ वालियां", जिसे सेमी सिमरन ने अपनी आवाज दी है। उनका ये गाना शनिवार को रिलीज हुआ। जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है।
यह गाना जल्द ही आने वाली पंजाबी फिल्म "जगगा जिंदा ई" का है। जिसमें सपना आइटम नंबर करती दिखाई दे रही है। इस गाने में सपना ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वो काफी सुंदर लग रही है।