DC का कड़ा एक्शन: हरियाणा के इस गांव की सरपंच हुई सस्पेंड, सामने आया ये सच
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:17 AM (IST)
हांसी: डीसी अनीश यादव ने हांसी खंड प्रथम के गांव ढाणी पुरिया की सरपंच भतेरी देवी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। भतेरी देवी के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि उसकी आठवीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी है। डीसी के आदेश पर जिला पंचायती राज विभाग, जिला शिक्षा विभाग ने मामले की जांच की।
बता दें कि ढाणी पुरिया निवासी बजरंग ने जून में प्रशासन को सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप थे कि सरपंच के पास आठवीं की मार्कशीट असली नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया। सरपंच भतेरी देवी को कई बार नोटिस भेजे गए। भतेरी देवी से उनकी आठवीं कक्षा पास करने के संबंध में सामान्य से 6 प्रश्न भी पूछे गए। सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी सरपंच भतेरी देवी के बयानों से व उनके द्वारा दिए गए सवालों के उतर से संतुष्ट नहीं थे। सरपंच की ओर से भी अपनी आठवीं कक्षा पास होने के संबंध में सितंबर महीने में प्रशासन के सामने पक्ष रखा गया था, जिसमें सरपंच ने वर्ष 1987-88 में हिसार के किसी निजी स्कूल से मिडिल क्लास पास करने की बात कही थी।
इसके बाद जांच कमेटी ने 10 नवंबर को सबूत के साथ सरपंच को जांच कार्रवाई में शामिल होने के लिए पूछताछ के लिए बुलाया। फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार आखिरी सुनवाई के दौरान भतेरी देवी 8वीं कक्षा पास होने का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाई। डीसी ने भतेरी देवी को सरपंच पद से निलंबित करने के आदेश जारी किए। पंचायती कार्य का सारा रिकॉर्ड ग्राम पंचायत के बहुमत वाले पंच को सौंपा जाए।