सफाई अभियान चलाने पर सरपंच से की मारपीट, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 09:40 AM (IST)

भिवानी (वजीर) : गांव जाटू लुहारी के सरपंच ने एक महिला व गांव के युवक पर उसके साथ मारपीट कर जेब से हजारों रुपए की नकदी निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सरपंच की शिकायत जान से मारने की धमकी देने, जेब से पैसे निकालने व मारपीट करने के आरोप में मोनी व निर्मला के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव जाटू लुहारी के सरपंच नरेश ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं पुर रोड के साथ गोबर डाल रही थीं। इसके साथ ही वे वहां पर उपले बनाने का भी काम कर रही थीं। उन्होंने बताया कि गांव के मंदिर में मेला का आयोजन होना है। इसी के चलते गांव में सफाई अभियान चलाया हुआ था। उसने उक्त महिलाओं से आग्रह किया कि वे यहां पर न तो गोबर डालें और न ही उपले बनाएं। सरपंच का आरोप है कि मारपिटाई के दौरान मोनी नाम के लड़के ने उसकी जेब से 35 हजार की नकदी व अन्य आवश्यक कागजात भी निकाल लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static