30 मई को सरपंच करेंगे महारैली का आयोजन, गांवो में मंत्रियों व विधायकों की एंट्री बैन
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 06:51 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : किसानों ने रविवार को यहां एक बड़ा एलान किया है। किसानों ने बताया कि 30 मई को सरपंच महारैली का आयोजन करेंगे। 2 मई को जिला स्तर पर सरकार का विरोध करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने फैसला किया है कि गांवो में मंत्रियों व विधायकों को अब घुसने नही देंगे। इतना ही नहीं, सार्वजिनक जगहों पर वे सरकार के कार्यक्रम नही होने देंगे और 2024 के चुनाव में सरपंच वोट की चोट करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी चुनाव में वे भाजपा और जजपा सरकार को वोट नहीं देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)