चरखी दादरी: सरपंचों ने ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल को लेकर किया चंडीगढ़ कूच, की ये मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:46 AM (IST)

चरखी दादरी (शिव कुमार) : हरियाणा में ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल से खफा सरपंचों ने सीएम आवास का घेराव करने के लिए चंडीगढ कूच किया। इस दौरान दादरी में एकत्रित हुए सरपंचों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और चंडीगढ़ में जीत के बाद ही लौटने की बात कही। साथ ही दावा किया कि हरियाणा से करीब एक लाख सरपंच, पंच व ग्रामीण चंडीगढ़ में एकजुट होकर सीएम आवास का घेराव करेंगे।

बता दें कि दादरी में नेशनल हाईवे 152डी टोल पर एकत्रित हुए जिलेभर के सरपंचों का चंडीगढ़ के लिए जत्था रवाना होने से पहले रोष प्रदर्शन किया। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रामचंद्र उमरवास की अगुवाई में सरपंचों का जत्था गाड़ियों से चंडीगढ के लिए रवाना हुआ। सरपंचों ने कहा कि हरियाणा सरकार मनमानी कर रही है। अगर सरकार समय रहते सरपंचों की मांगे पूरी कर देती तो गांव में विकास कार्य होते। सरपंचों के धरने प्रदर्शन के कारण गांव में विकास कार्य रूके हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा से एक लाख सरपंचों के साथ ग्रामीण भी चंडीगढ़ पहुंचेंगे और सरकार से मांगों मनवाने के बाद ही वापिस लौटेंगे।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static