सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में लिया, राई से विधायक मोहनलाल बडोली के आवास के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 03:35 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा में एक तो पंचायती चुनाव करीब दो साल की देरी से हुए और अब सरपंच सरकार की राइट टू रिकॉल और ई टेंडरिंग व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ हमलावर हो रहे हैं। वहीं आज हरियाणा दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी है तो सरपंच सोनीपत में होने वाले कार्यक्रम में किसी भी तरह का खलल न डाल सके और कार्यक्रम स्थल तक ना पहुंच पाए। इसको लेकर सोनीपत पुलिस कमान संभाले हुए हैं और राई से बीजेपी विधायक मोहनलाल बडोली के आवास के बाहर काले झंडे लेकर बैठे सभी सरपंचों को सोनीपत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ईटेंडरिंग और राइट टू रिकॉल व्यवस्थाओं का विरोध कर रहे सरपंचों का कहना है कि सरकार ने हमें चौकीदार बना दिया है और सरकार हमें खुद चोर घोषित करने में जुटी है लेकिन जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी। तब तक हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और आज हम अमित शाह के दौरे का भी बहिष्कार करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)