फतेहाबाद में School Van में लगी आग, अंदर मौजूद थे बच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:15 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद शहर के भट्टू रोड पर एक स्कूल वैन में आग लगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद वैन के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को नीचे उतारा और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई। आग लगने की घटना शहर के भट्टू रोड वेयरहाउस के पास की है। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी छैलू राम ने बताया कि सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे थे और आग पर काबू पाया गया। जिस वैन में आग लगी थी। वह स्कूल वैन शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद की है, जो कि शहर के भट्टू रोड पर स्थित है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि शुरुआती चरण में शॉर्ट सर्किट से आग लगा बताया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)