चालक की लापरवाही से पेड़ से टकराई स्कूल वैन, 5 बच्चे गंभीर रुप से घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 07:42 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबरॉय): यमुनानगर के सढोरा में होली मिशन स्कूल के चालक की लापरवाही से बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चालक सहित 5 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर एसएचओ सुभाष चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बच्चों को चीखने चिल्लाने की पुकार सुनकर राहगीर रूक गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 
PunjabKesari
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया। वैन चालक ने क्षमता से अधिक बच्चे वैन में ठूस-ठूसकर भर रख थे। इस हादसे से सभी बच्चे सहमे हुए थे। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन नही पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल वैन में स्कूल प्रबधंन द्वारा परिचालक भी मौजूद नही था। स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही में बच्चों के अभिभावकों में भारी रोष व्यापत है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static