School Holidays: दिसंबर में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए इसके पीछे की वजह
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:02 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः दिसंबर महीने में स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिसंबर महीने में विंटर वेकेशन के चलते स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा क्रिसमस और नए साल की वजह से दिसंबर में छुट्टियां होंगी। इसके चलते ऑफिस बंद रहते हैं। दिसंबर 2024 में सर्दियों की छुट्टियों के चलते कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। बता दें इससे पहले दिवाली और एक्यूआई बढ़ जाने के कारण कई दिनों तक शिक्षण संस्थान बंद रहे थे।
जानकारी के अनुसार दिसंबर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, हरियाणा समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं। इस महीने तक ठंड बढ़ जाने की वजह से स्कूलों और कॉलेजों में विंटर वेकेशन घोषित कर दी जाती है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इसको देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाती है।
25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस की धूम रहती है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तो 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन ही रहती है, लेकिन कई जगहों पर न्यू ईयर के अवसर पर भी स्कूल बंद रहते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)