पानीपत में एक वकील से लूट, आरोपी नकदी समेत आईफोन छीनकर हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 03:56 PM (IST)

पानीपतः शहर में बिंझौल नहर के किनारे कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति के साथ आरोपियों ने मारपीट कर छिनैती की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित व्यक्ति सोनीपत जिले का निवासी है और व पेशे से वकील है। पीड़ित सुशील ने बताया कि  मेरे साथ मारपीट करके छीना-झपटी की गई है। वह अपने वकील दोस्त से मिलने आ रहा था।

रास्ते में वह फ्रेश होने के लिए रुका था। स्कूटी से तीनों आरोपी आए। इसके बाद मारपीट कर उसका पर्स व कागजात मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित वकी ने बताया कि वह गांव पट्‌टीब्राहम्ण का स्थाई निवासी है। वह पेशे से वकील है और सोनीपत की कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। 7 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वह पानीपत के बिंझौल गांव निवासी रामफल से मिलने के लिए आ रहा था। बिंझौल नहर के कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो वह फ्रेश होने के लिए रुक गया। इसी दौरान स्कूटी सवार 3 युवक आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की व उसकी पर्स जिसमें 48 हजार रुपए थे छीन लिया, इसके साथ ही पर्समें उसके जरूरी कागजात भी थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static