सराहनीय काम करने वाली पंचायती राज प्रतिनिधियों को दी जाएगी स्कूटी : दुष्यंत

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 08:31 AM (IST)

जींद (जसमेर) : डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला ने अपने वार्ड एवं गांवों के विकास एवं समाजोत्थान में उत्कृष्ट काम करने वाली पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक स्कूटी प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा की। दुष्यंत चौटाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को जींद के राजकीय महिला कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे थे।

जब महिलाओं को सम्मानित किए जाने की बात आई और इसमें पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित प्रतिनिधि उन्हें नजर नहीं आई। जिन महिलाओं को डिप्टी सी.एम. के हाथों सम्मानित किए जाने के लिए बुलाया था, उनमें ज्यादातर गुलाबी आटो चलाने वाली महिलाएं थी। इस पर दुष्यंत ने कहा कि इस समारोह में पंचायती राज संस्थाओं में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता तो और बेहतर होता।  

उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायती राज संस्थाओं की महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी उपलब्ध करवाने के लिए पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि यह कार्य चालू माह में ही पूरा करवाना सुनिश्चित करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static