सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 11:04 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज):भिवानी के बाबवा नगर में देर शाम एक मकान में सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोगों के झुलसने की जानकारी है। मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसे मकान में सिलेंडर फटा वह भिवानी के एमएलए घनश्यामदास सर्राफ के ससुरालवालों का है। मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व दूर तक खिड़कियां व दरवाजे जाकर गिरे। घटना के तुरंत बाद भिवानी के एसपी अशोक कुमार, तहसीलदार संजय बिश्रोई व विधायक घनश्यामदास सर्राफ सहित पुलिस व प्रशासन की टीम तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने के असल कारणों की जानकारी नहीं हो पाई।

टूटी पड़ी खिड़कियां व कांच के टुकड़े इस मकान के नहीं बल्कि पड़ोस के मकान के हैं जहां घुप्प अंधेरा छाया हुआ है। मकान में अंधेरा दाने की वजह पूरी तरह बिजली काटा जाना है तथा मकान में आग लगने की वजह से बिजली काटी गई। जी हां भिवानी के बाबा नगर स्थित एक मकान का पूरा मामला है जहां सिलेंडर फटने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ। साथ ही आग लगने से आधा दर्जन लोग झुलस भी गए। हालांकि प्रशासन व पुलिस ने चार लोगों के झुलसने की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेडर फटने की वजह से धमाका हुआ व घर में आग लग गई। इसके बाद घर की खिड़कियां व दरवाजे भी टूटकर दूर गिरने लगे। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को घेर लिया व जो लोग अंदर थे वे उसकी चपेट में आने से झुलस गए। एक बुजुर्ग महिला के मुताबिक आग लगने के बाद वेा वहां से निकल भागी व अंदर उसकी बहुएं थी। वहीं घायल के अनुसार आग लगने के बाद वे झुलस गए। उन्हें दो लोग उठाकर लाए व अस्पताल में भर्ती करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static