तेज रफ्तार का कहर : पेड़ से टकराने के बाद सड़क पर पलथे खाती रही स्कॉर्पियो, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 09:08 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पहले एक पेड़ को टक्कर मारी और उसके बाद साइड में बने नाले की दीवार पर टक्कर मारी। देखते ही देखते हवा में उछलती हुई सड़क किनारे खड़ी होंडा सिटी पर जा पलटी और दूसरी कार को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी खाकर आकर दूसरी तरफ पलट गई। स्कॉर्पियो के साथ-साथ दूसरी दो कारें जो सड़क किनारे खड़ी थी वो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक और सड़क किनारे खड़ी कार में बैठी एक महिला को चोट लगी है। जिसको आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लोगों की मानें तो स्कार्पियो चालक नशे में थे और जैसे ही टक्कर लगी चालक समेत गाड़ी में सवार लोग फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार डिंपल सिनेमा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद दूसरी गाड़ी पर जाकर स्कॉर्पियो पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर 112 हेल्पलाइन को भी बुलाया गया, जिन्होंने घायल महिला को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया। वहीं स्कॉर्पियो चालक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तेज रफ्तार होने के कारण स्कार्पियो चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि स्कॉर्पियो चालक शायद नशे में था, लेकिन यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)