अवैध खनन पर शिकंजा, सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 12:56 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : जिले में हो रही अवैध खनन की लगातार शिकायतों के बाद अब सीएम फ्लाइंग अधिकारी सक्रिय हुए हैं। अवैध खनन पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के चलते हैं अब इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग और चंडीगढ़ पहुंचे लगी है।

इसी के चलते सीएम फ्लाइंग डीएसपी वीरेन्द्र सिंह के आदेश पर इंस्पेक्टर सूबे सिंह की अगुवाई में टीम ने सतनाली चौक के पास छापा मारा। यहां पर दो ट्रैक्टर ट्राली में अवैध बजरी लोड होने पर उन्हें जब्त किया। साथ ही एक ट्रैक्टर चालक विजयपाल को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा चकमा देकर भाग निकला भाग। इनके पास से बजरी संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय पुलिस के हवाले विजयपाल को कर दिया है। अब स्थानीय पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। सीएम फ्लाइंग अधिकारियों के निर्देश के बाद माइनिंग डिपार्टमेंट की नींद भी उड़ी और अब उनके अधिकारी भी इस मामले में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static