जेजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, फाईनल किए 15 नाम, यहां देखें लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 11:07 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा चुनाव में जहां कुछ राजनीतिक दल उम्मीदवारों के  नामों की घोषणा पर उलझन में हैं। वहीं जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम फाईनल किए गए हैं। 

PunjabKesari, haryana

कुलदीप तेवतिया- फरीदाबाद

PunjabKesari, kuldeep

मांगेराम- रादौर

PunjabKesari, haryana

कुसुम शेरवाल- सढ़ौरा

PunjabKesari, kusum

रणधीर सिंह- पिहोवा

PunjabKesari, Haryana

भाग सिंह दमदमा- कालका

PunjabKesari, haryana

गुरदेव सिंह रंभा- इन्द्री

PunjabKesari, gurrdev

बता दें कि जेजेपी इससे पहले सात उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। JJP के सात उम्मीदवार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static