फरीदाबाद में लगेगा साल का दूसरा सूरजकुंड मेला, स्वदेशी वस्तुओं को मिलेगा बढ़ावा

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 01:54 PM (IST)

फरीदाबाद: सीएम मनोहर लाल की घोषणा के बाद साल में दो बार सूरजकुंड मेले का आयोजन करने की तैयारी हरियाणा टूरिजम ने शुरू कर दी है। आयोजन दिवाली मेले के रूप में 3 से 10 नवंबर तक होगा। इस बार स्वदेशी वस्तुओं को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। हरियाणा टूरिजम ने क्राफ्ट स्टॉल, फूड स्टॉल और चौपाल पर होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। केवल 250 स्टॉल ही स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करने वालों को अलॉट किए जाएंगे।


इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का आयोजन हर साल फरवरी में आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के क्राफ्ट्समैन कला का प्रदर्शन करते हैं। दूसरी तरफ चौपाल पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। सीएम मनोहर लाल ने इसी साल फरवरी में घोषणा की थी कि अब मेले का आयोजन साल में दो बार होगा। दूसरा मेला नवंबर में लगेगा, लेकिन उसका स्वरूप छोटा होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static