सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: चारों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, तीन निहंगों से एसटी एक्ट की धाराएं हटाई

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 06:40 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सिंघु बॉर्डर हत्याकांड मामले में आरोपी निहंग नारायण सिंह, सरबजीत सिंह, भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत सिंह को आज सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया। यहां एसीजीएम अरविंद कुमार की कोर्ट में कई घंटे सुनवाई चली। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गोविंदप्रीत सिंह को छोड़कर अन्य तीनों निहंगों से एसटी एक्ट की धाराएं हटा दी। वहीं आर्म्स एक्ट की धारा ना हटे इस पर सरकारी वकील को 1 नवंबर को नोटिफिकेशन दिखाना होगा।

PunjabKesari, haryana

कोर्ट ने चारों निहंगों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब अगली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बता दें कि बचाव पक्ष के वकील ने कुछ धाराएं हटाने के लिए कोर्ट में दलीलें रखी थी। इसके बाद कोर्ट ने तीन आरोपी निहंगों से एसटी एक्ट की धाराएं हटा दी हैं। 

PunjabKesari, haryana

गौर रहे कि 15 अक्टूबर को सिंघु बॉर्डर पर लखवीर सिंह का शव किसान मंच के पास बैरिकेड पर लटका मिला था। निहंग सिखों ने दावा किया था कि लखवीर सिंह ने गुरु ग्रंथ की बेअदबी की कोशिश की थी, जिस वजह से उन्होंने लखबीर का हाथ पैर काटकर शव को बैरिकेड पर लटकाया था। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static