राष्ट्रपति भवन के सुरक्षाकर्मी की मां को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचला, मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 09:29 AM (IST)

सोनीपत: राठधना के रहने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि वह राई में नौकरी करते हैं। उनके मामा विनोद कुमार जुआं गांव के रहने वाले हैं। वह सेना में हैं। आजकल उनकी तैनाती दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पर है। प्रदीप कुमार अपने मामा विनोद कुमार की बाइक पर अपनी नानी महेश्वरी देवी को लेकर जुआं से राठधना आ रहे थे।
सोमवार दोपहर जब वह किलोहड़द के पास ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकादमी के पास पहुंचे तो सामने एक कैंटर अत्यंत तीव्र गति से आ रहा था। उन्होंने कैंटर को देखकर दूर से ही बाइक को धीमी करके किनारे कर लिया। उसके बावजूद कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे प्रदीप और उनकी नानी महेश्वरी देवी बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इसमें कैंटर की टक्कर से महेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
राहगीरों ने दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनको पी.जी.आइ रैफर कर दिया गया। गंभीर हालत होने के चलते महेश्वरी देवी को दिल्ली के बेस हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां पर मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया। थाना सदर प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि कैंटर ने साइड में जाकर बाइक को टक्कर मारी है, जिसमें महेश्वरी देवी की मौत हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सी.सी.टी.वी. की फुटेज चैक कर रही है।