पानीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, महिला समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:38 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के नोहरा गांव के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बाइक चालक की पहचान गढ़ी सिकंदरपुर पवन के रूप में हुई है। वहीं मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई।
मृतक पवन की पिता ने बताया कि उनके पास फोन आया था कि गांव नोहरा के पास उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया। मौके पर पहुंचकर देखा तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने बताया कि पवन की शादी हो चुकी थी। जिसके 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह मिट्टी बेचने का काम करता था। वहीं महिला को पहचानने से इंकार कर दिया। दोनों के शवों को पानीपत सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मलेरिया इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर जबरन वसूली के 2 आरोपी गिरफ्तार, धमकी देकर मांगे थे 11 लाख
