सेल्फी के शौक ने ली युवक की जान, फोटो खींचने से पहले ही गवाई जान

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 10:38 AM (IST)

सिरसा: माल गोदाम में खड़ी माल गाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान युवक बिजली तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राघव अग्रवाल निवासी नोहरिया बाजार के रूप में हुई है। घटना वीरवार देर शाम साढ़े छह बजे के बाद की है।

माल गोदाम में खड़ी माल गाड़ी की छत पर युवक चढ़ गया और सेल्फी लेने के लिए जैसे ही उसने हाथ ऊपर किया तो वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक को मालगाड़ी पर चढ़ते देखकर उन्होंने उसे रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन इतने में ही वह करंट की चपेट में आ गया। युवक के पास आकाश इंस्टीट्यूट का आईकार्ड बरामद हुआ है। आरपीएफ इंचार्ज ऊषा निरंकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static