बैग में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 05:08 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : क्षेत्र के सेक्टर-29 बाईपास पर एक बैग में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने जब संदिग्ध बैग देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग को देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। बैग में एक शव था, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर-29 बाईपास पर राहगीरों ने एक संदिग्ध बैग देखा। लोगों ने इसकी सूचना वहां से निकलती पीसीआर को दी। जिसके बाद तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ जब बैग को खोला तो वह भी चौंक गए क्योंकि बैग के अंदर एक व्यक्ति की लाश थी।

अब पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर यह व्यक्ति है कौन। एसीपी देवेंद्र कुमार का कहना है कि एक बार व्यक्ति की पहचान होने के बाद मामले के खुलासे में देर नहीं लगेगी। फिलहाल पुलिस इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static