युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 10:14 AM (IST)

कैथल : कैथल जिले के गांव रोहेड़ा के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान रोहेड़ा निवासी जगमोहन के रूप में हुई है। उसके शरीर पर चोट आदि के निशान नहीं थे।
मृतक के चाचा दलबीर सिंह ने बताया कि जगमोहन सोमवार सुबह साढे नौ बजे अपने छोटे भाई चंद्रमोहन को कैथल ले जाने की बात कह कर गया था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया। लेकिन बात नहीं हो पाई। अगले दिन लोगों से उसके शव के रास्ते में पड़ा होने की सूचना मिली। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल परिजनों के बयान पर 174 की कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इसमें आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)