Gohana: नौकर का कारनामा, मालिक के खाते से लाखों रुपए उड़ाकर हुआ फरार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 04:01 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : आज सर्दियों में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोर आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोहाना से सामने आया जहां बरोदा रोड पर शुभम चाप कॉर्नर के नाम से दुकान मालिक के बैंक खाते रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी किसी ओर ने नहीं की बल्कि उसकी दुकान में काम करने वाले ने की। इस मामले का पता लगते ही चाप कार्नर के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1 लाख 70 हजार रुपयों पर किया हाथ साफ
खुशाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी गोहाना में बरौदा चौक में शुभम चाप कॉर्नर के नाम से दुकान है। उसके पास मूल रूप से गांव रामनगर चौरपानी, जिला नैनीताल उत्तराखंड का रहने वाला एक युवक नौकरी करता था। उसी ने उसके खाते से 17 दिसंबर को 50 हजार रुपए, 18 दिसंबर को 30 हजार रुपए, 21 दिसंबर को 90 हजार रुपए बिना बताए निकाल लिए। दुकान के गल्ले से भी 1800 रुपए चुराए हैं।
वहीं खुशाल ने बताया कि उसके रुपए निकाल कर नौकर यहां से भाग गया है। उसने बताया कि उसका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक की गोहाना शाखा में है। नौकर ने उसके इस खाते से ऑनलाइन रुपए दूसरे अकाउंट में डाले हैं। पुलिस ने खुशाल सिंह की शिकायत के बाद थाना गोहाना सिटी में नौकर के खिलाफ धारा 306 में केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)